कृष्ण भानु, केके नूतन पियूष स्वामी और उमेश भारद्वाज को मिला स्व. हेमकांत कात्यायन स्मृति सम्मान

मंडी, 25 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षाविद , साहित्य व कला मर्मज्ञ रहे स्व. हेमकांत कात्यायन की जन्म जयंती पर छोटी काशी ने उन्हें आदरांजलि अर्पित करके याद किया। वीरवार को उनके 83वें जन्म दिवस सरस्वती विद्या मंदिर मंडी के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता, साहित्यव, संगीत कला को समर्पित चार विभूतियों को सम्मानित किया गया। स्व. हेमकांत कात्यायन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित आदरांजलि 2.0 समारोह में मंडी के पूर्व डीसी रहे एवं वर्तमान में भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद के महानिदेशक तरूण श्रीधर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन और नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट शर्मा भी बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यअतिथि तरूण श्रीधर ने हेमकांत मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से चार विभूतियों को सम्मानित भी किया। इसमें प्रेरणा स्त्रोत के रूप में जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण भानू को पत्रकारिता प्रेरणा स्रोत, साहित्य के क्षेत्र में केके नूतन और कला के क्षेत्र में संगीत सदन मंडी के संस्थापक स्व. पियूष स्वामी को मरणोपरांत व उनके शिष्य एवं संगीत सदन के वर्तमान संचालक उमेश भारद्वाज को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में तरूण श्रीधर ने कहा कि मंडी में ऐसा चुंबकीय आकर्षण है जो मुझे यहां खिंच लाता है। उन्होंने कहा कि मुझे यह अजीब सा लगता है कि जब मुझे मेहमान कहते हैं, मैं अपने आपको मंडी का ही निवासी समझता हूं। उन्होंने कहा कि मंडी में बतौर डीसी उन्होंने हेमकांत कात्यायन को निर्भिक, निष्पक्ष, प्रखर और संवेदनशील पत्रकार के रूप में देखा। आज वो हमारे बीच में नहीं, लेकिन उनका परिवार उनकी विरासत को आज भी संजोए हुए है। तरूण श्रीधर ने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब पत्रकारिता की एक गरीमा हुआ करती थी। आज के दौर में इसमें गिरावट देखने को मिल रही है। आज सोशल मीडिया के दौर में हाथ में मोबाइल थामा हुआ हर व्यक्ति खुद को पत्रकार समझ बैठता है जोकि सही नहीं है। आज पत्रकारिता के स्वरूप में भी बदलाव आया है। आज के दौर में कम लोग ही ऐसे हैं जो अखबार पढ़ते हैं बाकी अन्य माध्यमों या सोशल मीडिया से खबरों को पढ़ने या देखने में विश्वास रखते हैं। हालांकि आज भी बहुत से ऐसे पत्रकार हैं जो अच्छा लिखते और बोलते हैं। कुछ नया दिखाने की होड़ में पत्रकारिता के इस परिवेश में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस अवसर पर हेमकांत मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष निमर्ला कात्यायन ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि ट्रस्ट हर वर्ष स्व. हेमकांत कात्यायन की याद में आदरांजलि के नाम से समारोह मेें पत्रकारिता, साहित्य, ललित कला के क्षेत्र की विभूतियों को सम्मानित करता है। वहीं पर वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार एवं ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मुरारी शर्मा ने कहा कि हेमकांत कात्यायन का पत्रकार रूप सबके सामने था, लेकिन इससे हटकर भी उनका अलग किरदार था। वे लोकजीवन के मर्म को समझने वाले संस्कृति कर्मी और अपने समाज को समझने वाले संवेदनशील रचनाकार भी थे। जिन्होंने इतिहास एवं संस्कृति पर छह किताबें लिखकर अपना अमूल्य योगदान दिया है।इस अवसर पर उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि तरूण श्रीधर सदैव युवा प्रशासनिक अधिकारियों का मार्ग दर्शन करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में साहित्य एवं सांस्कृति को लेकर बहुत अच्छा माहौल है, यहां की संस्थाएं स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। समारोह में सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने जहां बेहतरीन प्रस्तुतियां दी, वहीं पर संगीत सदन के कलाकारों ने शस्त्रीय एवं लोकगीतों की प्रस्तुति दी। जबकि हिमाचल सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं रंगमंडल सतोहल की ओर से हेमकांत कात्यायन द्वारा लिखित लोक कथा महाठग की नाटय प्रस्तुति पेश की जिसे सभी ने सराहा।

इस मौके पर स्व. हेमकांत कात्यायन मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्षा निर्मला कात्यायन, संयोजक सिद्धार्थ कात्यायन, उपाध्यक्ष मुरारी शर्मा, कोषाध्यक्ष बीरबल शर्मा, सदस्य निशा कात्यायन, धर्म चंद वर्मा, पुरूषोतम शर्मा, भगत सिंह गुलेरिया, जल प्रबंधन बोर्ड के चेयरमैन शशि शर्मा, नगर निगम मंडी के मेयर वीरेंद्र भट्ट , मशहूर नाटय निर्देशक सुरेश शर्मा, जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी, मशहूर गायिका शक्ला शर्मा, प्रो.रमेश रवि, सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

कृष्ण भानु ,केके नूतन पियूष स्वामी और उमेश भारद्वाज को मिला स्व. हेमकांत कात्यायन स्मृति सम्मान

-आमजनता के पक्ष में संवेदनशीलता आज समय की मांग: तरूण श्रीधर

हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षाविद , साहित्य व कला मर्मज्ञ रहे स्व. हेमकांत कात्यायन की जन्म जयंती पर छोटी काशी ने उन्हें आदरांजलि अर्पित करके याद किया। वीरवार को उनके 83वें जन्म दिवस सरस्वती विद्या मंदिर मंडी के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकारिता, साहित्यव, संगीत कला को समर्पित चार विभूतियों को सम्मानित किया गया। स्व. हेमकांत कात्यायन मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित आदरांजलि 2.0 समारोह में मंडी के पूर्व डीसी रहे एवं वर्तमान में भारतीय खाद्य एवं कृषि परिषद के महानिदेशक तरूण श्रीधर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन और नगर निगम के मेयर वीरेंद्र भट्ट शर्मा भी बतौर विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्यअतिथि तरूण श्रीधर ने हेमकांत मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से चार विभूतियों को सम्मानित भी किया। इसमें प्रेरणा स्त्रोत के रूप में जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण भानू को पत्रकारिता प्रेरणा स्रोत, साहित्य के क्षेत्र में केके नूतन और कला के क्षेत्र में संगीत सदन मंडी के संस्थापक स्व. पियूष स्वामी को मरणोपरांत व उनके शिष्य एवं संगीत सदन के वर्तमान संचालक उमेश भारद्वाज को सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा