हिम एमएसएमई फेस्ट में 10 हजार करोड़ के 37 एमओयू पर हस्ताक्षर
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
शिमला, 04 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने उद्योग विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हिम एमएसएमई फेस्ट 2026 के तहत पीटरहॉफ शिमला में देश-विदेश के प्रमुख उद्योग समूहों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों और उद्यमियों से संवाद किया। सम्मेलन के दौरान प्रदेश में उद्योगों के विस्तार, निवेश प्रोत्साहन और भविष्य की औद्योगिक रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार और उद्यमियों के बीच लगभग 10 हजार करोड़ रुपये की लागत से उद्योग स्थापित करने के लिए 37 प्रतिबद्धता ज्ञापन (एमओयू) हस्ताक्षरित किए गए, जिससे राज्य में बड़े पैमाने पर निवेश और रोजगार सृजन का मार्ग प्रशस्त हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही नई उद्योग नीति लाई जाएगी और निवेश-अनुकूल वातावरण विकसित करने के लिए निरंतर नई पहलें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की परिकल्पना हिमाचल को हरित औद्योगिकीकरण, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा ग्रामीण औद्योगिकीकरण का सशक्त केंद्र बनाने की है।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश की लगभग 22 हजार पेट्रो फ्यूल टैक्सियों को चरणबद्ध तरीके से ई-वाहनों में बदला जाएगा, जिसके लिए 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। ग्रीन हाइड्रोजन से बसों के संचालन के लिए जल्द टेंडर जारी होंगे। उन्होंने धारा-118 से जुड़ी उद्यमियों की समस्याओं के समाधान, टेक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा, लॉजिस्टिक लागत में कमी और औद्योगिक आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण का भी आश्वासन दिया।
उन्होंने बताया कि बद्दी-चंडीगढ़ रेलवे लाइन के लिए राज्य सरकार ने अपने हिस्से का अग्रिम भुगतान कर दिया है। पर्यटन और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए 200 पांच सितारा होटलों की अनुमति दी जाएगी तथा कांगड़ा एयरपोर्ट विस्तार के लिए 31 मार्च तक भूमि अधिग्रहण पूरा किया जाएगा। चंडीगढ़ के समीप हिम-चंडीगढ़ नाम से विश्वस्तरीय शहर विकसित किया जाएगा।
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि उद्योगों के विकास के लिए उदार नीतियां बनाई जा रही हैं और नियमों को सरल कर उद्यमियों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला



