विश्व हिन्दी दिवस 2026 के अवसर पर हिन्दी व्याख्यानमाला का आयोजन
- Admin Admin
- Jan 09, 2026

बंगाईगांव (असम), 09 जनवरी (हि.स.)। विश्व हिन्दी दिवस 2026 के उपलक्ष्य में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति द्वारा बंगाईगांव रिफाइनरी के सहयोग से रिफाइनरी हायर सेकेन्डरी स्कूल, ढ़ालीगांव में “हिन्दी में रोजगार” विषय पर हिन्दी व्याख्यान का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एनटीपीसी, बंगाईगांव की हिन्दी अधिकारी सुनीति कौशिक को संकाय के रूप में आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बंगाईगांव के सदस्य सचिव शरद कुमार द्वारा किया गया।
अपने संबोधन में कौशिक ने हिन्दी के माध्यम से उपलब्ध रोजगार के विविध अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “हिन्दी एक सहज, सरल और सुंदर भाषा है। यदि इसे अद्यतन तकनीक के साथ जोड़ा जाए तो अन्य डिग्रियों के समतुल्य रोजगार के अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं।” उन्होंने सरकारी एवं निजी क्षेत्र में हिन्दी के माध्यम से उपलब्ध रोजगार संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से संवाद किया और उनका मार्गदर्शन किया।
विश्व हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में बंगाईगांव रिफाइनरी के कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन हिन्दी टाइपिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। साथ ही हिन्दी के प्रयोग और पठन-पाठन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिन्दी पुस्तकों से सुसज्जित “हिन्दी निकुंज” नामक लघु हिन्दी पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही और सभी ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु ऐसे आयोजनों की सराहना की।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



