लखनऊ में हिन्दू सम्मेलन को संबोधित करेंगे ऋतेश्वर महाराज
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
-रामाधीन सिंह उत्सव लान में हाेगा सम्मेलन
लखनऊ, 08 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में लखनऊ के रामाधीन सिंह उत्सव लान में शुक्रवार 09 जनवरी को आयोजित हिन्दू सम्मेलन को श्री आनंदम धाम पीठ, वृन्दावन के पीठाधीश्वर ऋतेश्वर महाराज संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त प्रचारक कौशल भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में लखनऊ उत्तर भाग के विवेकानन्द नगर और विशेषकर रामाधीन बस्ती के सकल हिन्दू समाज के लोग शामिल होंगे। इस सम्मेलन की सफलता के लिए कार्यकर्ता गृह सम्पर्क कर रहे हैं। यह जानकारी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह पंकज पटवा ने दी।--------------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन



