उत्तम चरित्र के लिए नित्य पढ़ना चाहिए श्री रामचरितमानस : प्रो जीसी त्रिपाठी

--हिन्दू आध्यात्मिक सेवा संस्थान के शिविर में बही भक्ति की रसधारा

--कलाकारों की सुंदर भजनों की प्रस्तुतियों ने लोगों का मोहा मन

प्रयागराज, 17 जनवरी (हि.स.)। मूल्य निर्माण से लेकर राष्ट्र निर्माण के अभियान को लेकर हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान द्वारा माघ मेला के परेड मैदान स्थित शिविर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रमों की श्रृंखला में उत्तम चरित्र का निर्माण कैसे हो ? इस पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि हिन्दू संस्कृति के महान ग्रंथ श्री रामचरितमानस एवं महाभारत हर व्यक्ति को पढ़ना चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमारे सम्बंध कैसे हों, भाई से भाई का, पिता का पुत्र से, मित्र का मित्र से और सेवक का परमात्मा के प्रति सम्बंध कैसा हो, इस पर विस्तृत जानकारी श्री रामचरितमानस में वर्णित है। इस ग्रंथ में श्री हनुमान का चरित्र तो अद्भुत है ही, वह बल, बुद्धि, विद्या के सागर हैं। इसलिए हर व्यक्ति को श्री रामचरितमानस, सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप में करना चाहिए। साथ ही दूसरों को भी स्वाध्याय के लिए प्रेरित करना चाहिए।

इस अवसर पर हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र संयोजक वरिष्ठ प्रचारक अमरनाथ, उपाध्यक्ष नागेंद्र, सह सचिव वंदना तिवारी, कोषाध्यक्ष एवं शिविर के प्रभारी पार्षद भोला तिवारी, शिविर के सह प्रभारी यश विक्रम त्रिपाठी ने मनमोहक भजन प्रस्तुति करने वाले कलाकारों को श्रीमद भागवत गीता एवं सुंदरकांड की पुस्तक देकर तथा पटका पहनाकर सम्मानित किया।

कलाकार हरिओम द्विवेदी ने अपने भजन कैसे चुकाऊं तेरे सांसों का मोल रे जन्म देने वाले तू इतना बोल रे, प्रसिद्ध गायक गणेश श्रीवास्तव ने गंगा मैया की स्तुति करते हुए राम नाम के हीरे मोती मैं बिखराऊं गली गली की सुंदर भजन प्रस्तुति कर सभी को भाव विभोर कर दिया।

इस अवसर पर डॉ प्रमोद शुक्ला, करुणा शंकर वर्मा, सुरेश यादव, आकाश पांडेय, सुहासिनी त्रिपाठी, ज्योति पांडेय, रविंद्र मिश्रा, रत्नेश राय, अखिलेश यादव, सौरभ दुबे, रमेश यादव, रोशन सिंह, रोशन सिंह, नमो मिश्रा, कैलाश राठौड़, शिव कुमार प्रजापति, राजकुमार सिंह, अनिरुद्ध पांडेय, राजकुमार रावत, राकेश शुक्ला, रोहित कुमार, पवन त्रिपाठी, अनिल मिश्रा, मंजरी सिंह, आंचल, नंदिनी, उर्मिला त्रिपाठी, मीनाक्षी, कंचन, सुनैना त्रिपाठी, अरुण दुबे मृदुल वाजपेई उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र