ज्योड़ियाँ बाजार में एचआईवी/एड्स जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
जम्मू,, 07 जनवरी (हि.स.)। जम्मू एंड कश्मीर एड्स कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से अस्तित्व थिएटर एंड म्यूजिकल ग्रुप द्वारा आज ज्योड़ियाँ बाजार में एचआईवी/एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनता को एचआईवी/एड्स से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करना और बचाव, जांच व उपचार के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक और संगीत प्रस्तुतियों के माध्यम से सरल व प्रभावी तरीके से संदेश दिया। प्रस्तुतियों के जरिए बताया गया कि समय पर जांच, सही जानकारी और उपचार से एचआईवी/एड्स को नियंत्रित किया जा सकता है।
इस अवसर पर शैली, विशाल महाजन, अक्षय, बंटी और लक्की ने अपनी सशक्त प्रस्तुतियों से लोगों को जागरूक किया। स्थानीय नागरिकों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए ऐसे जागरूकता अभियानों को समाज के लिए बेहद जरूरी बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



