जशपुर: सड़क पर जीवन के रक्षक बने 222 मितान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया सम्मानित
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
अंबिकापुर/जशपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आपात स्थिति में त्वरित सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में जशपुर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की पहल अब रंग लाने लगी है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले के 222 सड़क सुरक्षा मितानों को उनके सराहनीय योगदान के लिए सड़क सुरक्षा किट और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यह सम्मान उन स्वयंसेवकों को मिला, जिन्हें पहले ही दुर्घटना के समय जीवन रक्षक सहायता देने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है।
कलेक्टर जशपुर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में इन सड़क सुरक्षा मितानों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही ये मितान तुरंत मौके पर पहुंचकर सुरक्षित ढंग से स्थिति को संभाल सकें। प्रशिक्षण के दौरान यातायात नियंत्रण, घायलों को सुरक्षित बाहर निकालना, प्राथमिक उपचार देना, रक्तस्राव रोकना, फ्रैक्चर की स्थिति में प्रारंभिक सहायता, सीपीआर, एम्बुलेंस और पुलिस से समन्वय जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां व्यावहारिक रूप से दी गईं।
गोल्डन आवर में घायल व्यक्तियों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेडक्रॉस सोसाइटी जशपुर और जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस लाइन जशपुर, थाना कुनकुरी परिसर और अग्रसेन भवन पत्थलगांव में इन 222 मितानों को दो दिवसीय विशेष जीवन रक्षक प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटना स्थल की सुरक्षा और आपातकालीन हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी भी दी गई, ताकि किसी भी स्थिति में समय पर सही कदम उठाया जा सके।
सम्मान समारोह में सांसद राधेश्याम राठिया (रायगढ़), सांसद चिंतामणि महाराज (सरगुजा), विधायक गोमती साय (पत्थलगांव), विधायक रायमुनी भगत (जशपुर), पूर्व पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार राय, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रोहित व्यास, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मंजूलता बाज सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि सड़क सुरक्षा मितान भविष्य में दुर्घटनाओं के दौरान प्रथम प्रतिक्रिया दल के रूप में कार्य करेंगे और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर जनहानि को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला पुलिस ऐसे जनहितकारी कार्यक्रमों को आगे भी लगातार जारी रखेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह



