सूरजपुर: जिले की सभी ग्राम पंचायतों में मनाया गया आवास दिवस, पीएम आवास निर्माण में तेजी पर जोर
- Admin Admin
- Jan 07, 2026

अंबिकापुर, 07 जनवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय नवा रायपुर के निर्देशों के अनुपालन में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में “आवास दिवस” का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत समय-सीमा में आवास निर्माण पूर्ण कराने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता लाना और निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का त्वरित निराकरण करना रहा।
सूरजपुर कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विजेंद्र सिंह पाटले के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम चावल महोत्सव एवं रोजगार दिवस के साथ माह की प्रत्येक 7 तारीख को अनिवार्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। आवास दिवस के माध्यम से लाभार्थियों की सूची का वाचन किया गया, अच्छा कार्य करने वाले हितग्राहियों को सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदान किए गए तथा किस्त हस्तांतरण में तेजी लाने के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान आवास निर्माण में आ रही विभिन्न बाधाओं और समस्याओं पर चर्चा कर उनके त्वरित समाधान के प्रयास किए गए। सामग्री की उपलब्धता, स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी, पंचायत पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आवास योजना की जानकारी देने के साथ निर्माण कार्य में गति लाने की अपील की गई। साथ ही योजना के दिशा-निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी गई और राज्य स्तरीय टोल फ्री नंबर 18002331290 एवं जिला स्तरीय हेल्पलाइन नंबर 9244049285 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना को शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक बताते हुए इसके प्रभावी और पारदर्शी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया। आवास दिवस के आयोजन में योजना से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिससे ग्रामीणों में योजना के प्रति विश्वास और जागरूकता बढ़ी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह



