राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की बधाई दीं
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
शिमला, 31 दिसंबर (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने नव वर्ष 2026 के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। अपने बधाई संदेश में राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि नव वर्ष प्रत्येक घर में शांति, सुख और समृद्धि लेकर आएगा तथा प्रगति एवं विकास के नए सुअवसरों का सृजन होगा।
राज्यपाल ने कहा कि नव वर्ष आशाओं, सकारात्मक सोच और एक मजबूत, स्वस्थ एवं समावेशी समाज के निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प लेने का समय है। उन्होंने प्रदेश और राष्ट्र के कल्याण के लिए समर्पण और सौहार्द के साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने नागरिकों, विशेषकर युवाओं से अनुशासन, करुणा और सामाजिक उत्तरदायित्व के मूल्यों को अपनाने तथा नशा मुक्त, स्वस्थ और समृद्ध प्रदेश के निर्माण में सक्रिय योगदान देने की अपील की।
राज्यपाल ने वर्ष 2026 में प्रदेश के निरंतर विकास और सौहार्द के लिए प्रार्थना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला



