वरिष्ठ नेतृत्व के मार्गदर्शन और युवाओं के जोश से कांग्रेस को मजबूत बनाया जाएगा : विनय कुमार
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
शिमला, 28 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष एवं पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व रेणुका जी के विधायक विनय कुमार ने कहा है कि वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन और युवाओं के उत्साह के साथ प्रदेश में कांग्रेस संगठन को और मजबूत किया जाएगा। नई दिल्ली में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात के दौरान उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश संगठन को नई दिशा देने के साथ-साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व विशेषकर पूर्व एआईसीसी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधीके देश प्रेम, जनमत और संविधान की रक्षा के दृढ़ विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।
विनय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की नीतियों, जनहित के निर्णयों और कार्यक्रमों को व्यापक रूप से जनता तक पहुंचाने के प्रयास तेज किए जाएंगे। इसके लिए युवाओं और महिलाओं की विशेष टीमें गठित की जाएंगी, जिन्हें संगठनात्मक ज़िम्मेदारियाँ देकर बूथ स्तर तक कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करने का कार्य सौंपा जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीसीसी, जिला और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणियों के गठन के बाद विभिन्न प्रकोष्ठों को सक्रिय किया जाएगा। साथ ही सोशल मीडिया और आईटी सेल को मजबूत बनाते हुए भाजपा के किसी भी दुष्प्रचार का प्रभावी जवाब देने की रणनीति तैयार की जाएगी।
विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस जल्द ही एक नए, सुदृढ़ स्वरूप में सामने आएगी और संगठन तथा सरकार के बीच बेहतर तालमेल के साथ आगे बढ़ेगी।
इसी बीच उन्होंने नई दिल्ली में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से भी भेंट की। दोनों नेताओं ने संगठन के प्रारूप और भावी रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला



