चंडीगढ़, 13 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने जनवरी महीने में प्रस्तावित सात भर्ती परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। आयोग ने मंगलवार को जारी नोटिस में इन परीक्षाओं को स्थगित करने की जानकारी दी है। परीक्षाओं को स्थगित करने के पीछे कोई ठोस कारण नहीं बताया गया है और आगामी कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है।
आयोग की ओर से जारी नोटिस के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग (लेक्चरर) तथा कंप्यूटर इंजीनियरिंग (लेक्चरर) के लिए 19 जनवरी को होने वाली परीक्षा, मैकेनिकल इंजीनियरिंग (लेक्चरर), फोरमैन इंस्ट्रक्टर के लिए 20 जनवरी की परीक्षा, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (लेक्चरर), फार्मेसी लेक्चरर के लिए 21 जनवरी को होने वाली परीक्षा, ट्रेजरी अफसर एवं सहायक ट्रेजरी अफसर के लिए 25 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



