नए शैक्षणिक सत्र की संबद्धता के लिए 10 जनवरी तक करें आवेदन
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
शिमला, 20 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए मौजूदा संबद्धता, नए पाठ्यक्रम शुरू करने और नई संबद्धता लेने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए मौजूदा संबद्धता शिक्षण संस्थानों सहित अन्य नए शिक्षण संस्थानों में तकनीकी विवि में चलने वाले पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए 10 जनवरी तक बिना विलम्ब शुल्क आवेदन करना होगा।
तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डाॅ राजेश कुमार ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र के लिए मौजूदा समय में चल रहे सभी शिक्षण संस्थानों को भी संबद्धता के लिए आवेदन करना होता है। इसके अलावा जो भी कोई शिक्षण संस्थान अपने शिक्षण संस्थान में चल रहे स्नातक (यूजी) और स्नातकोतर (पीजी) पाठ्यक्रमों की सीटें बढ़ाना या घटाना चाहता है, तो उसके लिए भी आवेदन कर सकता है।
अधिष्ठाता शैक्षणिक ने कहा कि संबद्धता संबंधित डिटेल तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा आवेदन करने का प्रारूप भी अधिसूचना के साथ संलग्न है। तय अवधि में बिना लेट फीस आवेदन कर सकते है। 11 से 15 जनवरी तक 50 हजार रुपये विलम्ब शुल्क लेगा। 16 से 20 जनवरी तक एक लाख रुपये विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला



