रामगढ़ में राजस्थान निवासी युवक का शव मिला, शादी से एक दिन पहले सल्फास खाकर की आत्महत्या
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
रामगढ़, 10 दिसंबर (हि.स.)। सदर थाना क्षेत्र के चुट्टूपालू घाटी के काजू बागान में जिस युवक का शव मिला है वह राजस्थान का रहने वाला था। उसकी पहचान राजस्थान राज्य के राजसमंद जिले के टणका गांव निवासी केसर सिंह के महावीर सिंह चुंडावत (27) के रूप में हुई है।
महावीर सिंह चुंडावत की शादी 11 दिसंबर को होनेवाली थी। जिस दिन वह दूल्हा बनने वाला था, उससे पहले ही उसकी मौत की खबर ने घरवालों पर बिजली गिरा दी। अपने घर से लगभग 1500 किलोमीटर दूर आकर उस युवक ने रामगढ़ शहर के जंगल में घुसकर आत्महत्या कर ली। उसने सल्फास खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की। मृतक के घर वाले बुधवार को रामगढ़ पहुंचे। वहीं गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम होगा।
काजू बगान के जंगल में जिस जगह पर महावीर का शव मिला वहां ऐसा कोई भी सामान या दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। वहां से पुलिस को एक टूटा हुआ मोबाइल फोन मिला, जिसके क्यूआर कोड से आईएमईआई नंबर प्राप्त हुआ। इसके आधार पर सिम नंबर निकाला गया और परिवार से संपर्क स्थापित किया गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि बी-टेक की पढ़ाई करने के साथ महावीर सिंह चुंडावत ने इंदौर में काम करना शुरू किया था। 30 नवंबर को वह इंदौर से राजस्थान जाने के लिए निकला था। घर परिवार में बात करने के बाद उसका मोबाइल ऑफ हो गया। इसके बाद उसका मोबाइल कभी भी ऑन नहीं हुआ।
परिवार वालों ने इंदौर में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई। वहां भी पुलिस ने खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। आठ दिन बाद उसका शव रामगढ़ में मिला। लगभग 1500 किलोमीटर की दूरी महावीर ने कैसे तय की और वह रामगढ़ ही क्यों पहुंचा, यह एक बड़ा रहस्य बन गया है। रामगढ़ पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इन सबके बीच पुलिस अधीक्षक (एसपी) अजय कुमार ने अज्ञात शव के पहचान में सहयोग करने के लिए रियलमी सर्विस सेंटर बिजुलिया के संचालक पीयुष खंडेलवाल को प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश



