यमुनानगर: एचटेट परीक्षा में अव्यवस्थाओं पर जेजेपी ने की जांच की मांग
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
यमुनानगर, 06 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा एचटेट के दौरान कथित रूप से हुई गंभीर अव्यवस्थाओं को लेकर जननायक जनता पार्टी (युवा) ने सरकार और हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। पार्टी पदाधिकारियों ने मंगलवार को यमुनानगर में ज्ञापन सौंपकर परीक्षा प्रक्रिया की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की। जेजेपी (युवा) नेताओं का आरोप है कि प्रदेश के कई परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्रों की देरी, तकनीकी खामियां, अव्यवस्थित प्रबंधन और परीक्षा नियमों की अनदेखी सामने आई। इन खामियों के कारण हजारों अभ्यर्थियों को मानसिक तनाव झेलना पड़ा और उनका भविष्य प्रभावित हुआ। पार्टी नेताओं राजकुमार सैनी और दमन शर्मा ने कहा कि परीक्षा संचालन में हुई लापरवाही के लिए संबंधित अधिकारी और एजेंसियां जिम्मेदार हैं। उन्होंने मांग की कि प्रभावित परीक्षार्थियों को उचित राहत दी जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जेजेपी (युवा) ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ठोस कदम नहीं उठाए तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन पर पार्टी के कई पदाधिकारियों और युवाओं के हस्ताक्षर मौजूद थे, जिससे मामले की गंभीरता स्पष्ट होती है। इस अवसर पर मास्टर राजकुमार सैनी, अजय राव, इंतजार अली, साहिल नरवाल, परमानंद जोगी, दमन शर्मा, गुरजीत कौर, आशीष ताजपुर, बृजलाल, अशोक शर्मा, विशाल मलिक, प्रदीप भगवानगढ़, बंटी जोगी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



