बीएचयू बवाल : विश्वविद्यालय प्रशासन की शिकायत पर लंका थाने में आरोपित छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
—सुरक्षाधिकारी के लिखित तहरीर पर पूर्व छात्र अंकित पाल, बाहरी युवक अंकित सिंह व 100 अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज
वाराणसी, 4 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में मंगलवार की देर रात हुए बवाल मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त रूख अपनाया है। विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने इस मामले में लंका थाने में लिखित तहरीर देकर पूर्व छात्र अंकित पाल, बाहरी युवक अंकित सिंह सहित 100 एवं 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार की देर शाम बयान जारी कर यह जानकारी दी और घटना को लेकर अपना पक्ष रखा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि विश्वविद्यालय के सुन्दर बगिया गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी से पोस्ट आफिस चौराहे पर मारपीट होने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली। इस पर सुरक्षाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहां पूर्व छात्र अंकित पाल सहित दो —तीन अन्य छात्र एक बाहरी युवक अंकित सिंह पुत्र गणेश सिंह ग्राम-महर्जा पोस्ट-भरौली जिला-भोजपुर बिहार को मारपीट रहे थे। सुरक्षा कर्मी बीच-बचाव कर अंकित सिंह को कार्यालय पर लेकर आए । यहां पहुंचा अंकित पाल और उसके 06—07 छात्र साथी कार्यालय पर पहुंच कर सुरक्षाकर्मियों से बहसबाजी एवं मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने सुरक्षाधिकारी कार्यालय पर लगे शीशा को तोड़ दिया। यह देख सुरक्षाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों ने अंकित पाल, मोहित कुमार एवं बाहरी युवक अंकित सिंह को पकड़कर कार्यालय पर बैठा लिया। यह देख अन्य छात्र भाग गये।
कुछ समय बाद 50-60 की संख्या में बिरला छात्रावास के छात्र सड़क के किनारे लगे काशी तमिल संगमम के पोस्टर को फाड़ते हुए आगे बढ़े। कुलपति आवास के सामने सड़क पर लगे बैरिकेटिंग को गिराते हुए मुख्य सुरक्षाधिकारी कार्यालय गेट पर पहुंच गए। यहां छात्र उग्र होकर गाली-गलौज एवं पत्थरबाजी करने लगे । छात्रों के समूह ने बोतल में आग लगाकर कार्यालय परिसर में खड़ी बस के ऊपर फेंक दिया। यह देख सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग को बुझा दिया। इसके बाद प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों एवं सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस बल के साथ उपद्रव कर रहे छात्रों को बिरला ‘अ’ चौराहे तक खदेड़ दिया। छात्रों के पत्थरबाजी से कार्यालय पर खड़ी बस क्षतिग्रस्त हो गई। कुछ गमलों को भी तोड़ दिया गया। एलडी चौराहे पर सुरक्षा कर्मियों की कुर्सियाँ एवं एक स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
मुख्य आरक्षाधिकारी, एसीपी भेलूपुर एवं थाना प्रभारी लंका ने माहौल शान्त कराने का प्रयास किया। लेकिन छात्र बिरला ‘अ’ छात्रावास के अन्दर से तथा छात्रावास के छत से गाली-गलौज एवं काफी देर तक पत्थरबाजी करते रहे। सुरक्षा बलों के काफी प्रयास के बाद रात लगभग 01:30 बजे मामला शांत हुआ। इसके बाद सुरक्षाधिकारी के लिखित प्रतिवेदन के साथ पूर्व छात्र अंकित पाल एवं बाहरी युवक अंकित सिंह को कार्यालयीय वाहन से थाना लंका को सुपुर्द किया गया। पथराव से विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मी प्रमोद कुमार सिंह, सुरक्षा सुपरवाइजर प्यारे लाल यादव को चोट लगी। जिन्हें ट्रामा सेन्टर भेजकर उपचार कराया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी



