सेना भर्ती के लिए युवाओं में भारी उत्साह, पहले दिन 412 युवाओं की उपस्थिति
- Admin Admin
- Jan 10, 2026

धमतरी, 10 जनवरी (हि.स.)। जिला धमतरी में आयोजित प्रदेशस्तरीय अग्निवीर सेना भर्ती रैली का शुभारंभ शनिवार को उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। भर्ती के पहले दिन छत्तीसगढ़ के छह जिलों—सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बलरामपुर एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से आए युवाओं ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ अपनी प्रतिभा एवं शारीरिक क्षमता का प्रदर्शन किया। इस दिन के लिए कुल 532 अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिनमें से 412 युवाओं ने भर्ती स्थल पर उपस्थित होकर प्रक्रिया में भाग लिया।
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच आयोजित दौड़ परीक्षा में 311 युवाओं ने सफलता प्राप्त की। दौड़ में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन तथा मेडिकल परीक्षण की अगली प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। जिला प्रशासन धमतरी एवं सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर के संयुक्त समन्वय से पूरी भर्ती प्रक्रिया सुव्यवस्थित, पारदर्शी एवं सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। भर्ती स्थल पर सुरक्षा, यातायात, चिकित्सा, पेयजल एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रदेशस्तरीय अग्निवीर सेना भर्ती को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई माह पूर्व से ही व्यापक तैयारियां की गई थीं। प्रशासन के मार्गदर्शन में संबंधित विभागीय अधिकारियों तथा सेना भर्ती कार्यालय के अधिकारियों के साथ नियमित बैठकों के माध्यम से भर्ती अभियान की विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई, जिसके सकारात्मक परिणाम पहले ही दिन देखने को मिले। भारतीय सेना में चयन प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं केवल योग्यता के आधार पर होती है। प्रशासन ने युवाओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के जालसाजों एवं बिचौलियों के बहकावे में न आएं और अपनी मेहनत व क्षमता पर भरोसा रखें। पहले दिन की सफल शुरुआत के साथ ही जिले में अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर युवाओं में अपार उत्साह देखा जा रहा है, जो देशसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और जुनून को दर्शाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



