हफ्ता वसूली गिरोह के अब तक आठ गिरफ्तार, जुलूस निकाल करवाई मौका तस्दीक

चित्तौड़गढ़, 10 जनवरी (हि.स.)। शहर के सदर थाना इलाके में चार दिन पूर्व राजीव गांधी पार्क के यहां हफ्ता वसूली के लिए हाथ ठेले पर की गई तोड़ फोड़ के मामले में पुलिस ने चार और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अब तक आठ आरोपित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपितों ने घटनास्थल की मौका तस्दीक करवाई है। इस दौरान पुलिस ने सेंती पुलिस चौकी से जहां तोड़ फोड़ की गई वहां तक जुलूस भी निकाला। इस मामले में हिस्ट्रीशीटर आरोपित मोहन गुर्जर की तलाश है। हमले में लिप्त अधिकांश आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं।

चित्तौड़गढ़ सदर थाने के एएसआई मुरलीदास ने बताया कि पुलिस थाने पर शिकायत मिली थी कि राजीव गांधी पार्क के पास हफ्ता वसूली गैंग सक्रिय है। आरोपितों ने यहां लोगों को धमकी देकर हफ्ता वसूली भी की है। वहीं शंकर लाल डांगी के हाथ ठेले पर करीब आठ लोगों ने तोड़ फोड़ की। इससे डांगी को काफी नुकसान पहुंचा। इस दौरान लोग दहशत में आ गए और पूरा घटनाक्रम सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई थी। इस मामले में पुलिस पूर्व में गुर्जर मोहल्ला निवासी उदयलाल पुत्र नारायण लाल गुर्जर, भीलवाड़ा के गुलाबपुरा हाल बिरला हॉस्पिटल के पास रहने वाले घनश्याम पुत्र कैलाश गिरी, पंचवटी सेंती निवासी ईश्वर पुत्र दीपक जायसवाल तथा दीपेश पुत्र किशनलाल गमेती को गिरफ्तार किया था। वहीं इस मामले में शनिवार को पुलिस ने सेंती के गुर्जर मोहल्ला निवासी धनराज पुत्र नारायण गुर्जर, शनि मंदिर के पास सेंती निवासी सुदर्शन उर्फ बजरंग पुत्र राकेश वैष्णव, सेंती में चामुंडा मंदिर के पास रहने वाले देवीलाल पुत्र किशनलाल गमेती तथा गांधीनगर निवासी यश गिरी उर्फ शानु पुत्र हरीश गिरी गोस्वामी को भी गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में पुलिस ने हमले के मामले में अब तक आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने सभी आठ ही आरोपितों को आमजन में विश्वास और अपराधियों में खौफ बनाए रखने के लिए लोगों के बीच उनकी परेड निकाल कर माफ़ी मनवाई। पुलिस ने उसी चौराहे पर आरोपितों का जुलूस निकाला, जहां इन्होंने तोड़ फोड़ की थी। हमले के अन्य आरोपितों को नामजद कर तलाश में जुटी हुई है। हमले में प्रयुक्त हथियार बरामद के भी प्रयास किए जा रहे हैं। मामले के हिस्ट्रीशीटर आरोपित मोहन गुर्जर भी नामजद है, जो पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस इसकी तलाश में विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल