मुखानी सड़क दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, आमजन से मांगे गए बयान
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
नैनीताल, 07 जनवरी (हि.स.)। जनपद नैनीताल के हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क पर आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों के बिना गड्ढा खुला छोड़े जाने और मार्ग पर यातायात जारी रखने के कारण गत 5 जनवरी को एक दुर्घटना में एक 13 वर्षीय किशोर की मृत्यु हो गई।
मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन विवेक राय को जांच अधिकारी नामित किया गया है।
इसी कड़ी में अपर जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि दुर्घटना के कारणों के संबंध में जानकारी रखने वाले संबंधित या असंबंधित व्यक्ति यदि कोई तथ्य, मौखिक या लिखित बयान अथवा साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहते हैं तो आगामी सात दिवस के भीतर किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



