अर्द्धकुंभ मेला : रोड़ीबेलवाला में सीसीआर-2 बिल्डिंग की छत पर बनेगा हैलीपेड

जानकारी देते हुए अपर मेला अधिकारी

हरिद्वार, 27 नवंबर (हि.स.)। आगामी अर्द्धकुंभ मेला 2027 को देखते हुए प्रशासनिक तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी क्रम में रोड़ी बेलवाला स्थित नई प्रस्तावित सीसीआर-2 बिल्डिंग के चौथे फ्लोर के ऊपर हैलीपेड निर्माण का निर्णय लिया गया है। गुरुवार को हेलीपैड निर्माण के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) टीम ने मौके का सर्वे किया। अधिकारियों ने भवन की संरचना, क्षमता और आपातकालीन संचालन से जुड़े बिंदुओं का निरीक्षण कर तकनीकी रिपोर्ट तैयार की।

अपर मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती के अनुसार प्रस्तावित हैलीपैड मेडिकल इमरजेंसी और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। मेले के दौरान विशाल जनसमूह और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हवाई सहायता उपलब्ध होना राहत और बचाव कार्यों में गति प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि इसी के साथ, मेला क्षेत्र को व्यवस्थित और आकर्षक स्वरूप देने के लिए हर की पैड़ी से डैम कोठी तक स्थित सभी आवासीय और व्यावसायिक भवनों को एकसमान रंग दिए जाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। मेला प्रशासन की निर्धारित रंग योजना के अनुरूप पेंटिंग कार्य चरणबद्ध तरीके से कराया जाएगा, जिससे क्षेत्र की सुंदरता और मेला सौंदर्यीकरण को नया रूप मिलेगा। मेला प्रशासन ने भवन स्वामियों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करें, ताकि अर्द्धकुंभ के आयोजन को सफल बनाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला