हमीरपुर : नशे में धुत युवाओं का उत्पात, निजी बस रोककर मारपीट, वीडियो वायरल

हमीरपुर, 08 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में नशे में धुत युवाओं द्वारा एक निजी बस के चालक और परिचालक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना वीरवार तड़के करीब पांच बजे हमीरपुर शहर के नजदीक सलासी क्षेत्र में हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें युवाओं की गुंडागर्दी और सड़क पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा साफ तौर पर देखा जा सकता है।

जानकारी के अनुसार भारत बस सर्विस की एक निजी बस सुबह धनेटा से शिमला के लिए रवाना हुई थी। जब बस सलासी के पास पहुंची तो सड़क के बीच दो गाड़ियां खड़ी थीं, जिससे रास्ता पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। बस चालक ने गाड़ियां हटाने का आग्रह किया, लेकिन वहां मौजूद नशे में धुत युवक भड़क गए। देखते ही देखते उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और चालक तथा परिचालक के साथ मारपीट करने लगे। आरोप है कि युवाओं ने बस के शीशे भी तोड़ दिए और बस में सवार यात्रियों को भी डराया-धमकाया।

इस दौरान बस में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग दहशत में आ गए। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि युवाओं के साथ मौजूद एक युवती मारपीट रोकने की कोशिश कर रही थी, लेकिन एक आरोपी युवक ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह सड़क पर गिर गई और घायल हो गई।

मारपीट के बाद आरोपी युवक अपनी गाड़ियों में बैठकर मौके से फरार हो गए। हालांकि कुछ ही दूरी पर उनकी एक गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में उस युवती को गंभीर चोटें आईं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों ने इस तरह की हिंसा की कड़ी निंदा की।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बलबीर सिंह ठाकुर ने बताया कि बस सुबह करीब पांच बजे धनेटा से शिमला जा रही थी। सलासी के पास सड़क पर खड़ी गाड़ियों को हटाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद 8 से 9 युवाओं ने बस चालक और परिचालक के साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना हमीरपुर में आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

एसपी ने कहा कि वायरल वीडियो, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा