फर्रुखाबाद, 25 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद जिले में प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया। ईसाई समुदाय जश्न में डूबा रहा। दुल्हन की तरह सजे सीएनआई चर्च में रात 12 बजे से प्रार्थना सभा चलती रही। ईसाई समुदाय के लोगों ने रैली निकाल कर प्रभु यीशु की देशनाओं का गली-गली संदेश दिया। हर तरफ प्रेम आस्था और उल्लास का सैलाब नजरआया ।
केक काटकर प्रभु यीशु का जन्म दिन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। जिले के सभी गिरजा घरों में कैंडल जलाकर प्रार्थना सभा हुई। पादरी मनोज कुमार ने प्रभु यीशु के जीवन पर बाइबिल के माध्यम से वचनों का पाठ करते हुए प्रकाश डाला। देश - दुनिया में शांति, समाज से भ्रष्टाचार के अंत और मानवता की मजबूती के लिए दुआएं की गई। इस दौरान चर्च में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विजई प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रोज बीना मसीह ने बताया कि यीशु मसीह ने अंधविश्वास पर भारी चोट की थी। उन्होंने मानवता को सर्वोच्च मान कर दबे कुचले लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास किया। इस दौरान मसीह मोरभट्ट, अतुल मसीह, बिल्किनशन सहित हजारों मसीह समाज के लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



