गुरुग्राम के उपायुक्त ने जिला वासियों को दी नववर्ष की शुभकामनाएं

-नई ऊर्जा के साथ आगे बढऩे का संदेश

गुरुग्राम, 31 दिसंबर (हि.स.)। नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर उपायुक्त अजय कुमार ने गुरुग्राम जिला के समस्त नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि नववर्ष जीवन में नई संभावनाओं, नई उम्मीदों और सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक होता है। यह समय है आत्ममंथन कर नई ऊर्जा एवं उत्साह के साथ अपने दायित्वों को और अधिक जिम्मेदारी से निभाने का।

डीसी अजय कुमार ने बुधवार को कहा कि गुरुग्राम एक तेजी से विकसित होता जिला है और इसके सतत विकास में प्रशासन के साथ-साथ आमजन की सहभागिता भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विश्वास जताया कि नववर्ष में नागरिक आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करते हुए सामाजिक मूल्यों एवं आदर्शों को अपनाएंगे, जिससे जिला प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा। डीसी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे पूर्व की भांति पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहें।

उन्होंने कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में निरंतर प्रयास किए जाते रहेंगे।

उन्होंने आमजन से भी अपील की कि नववर्ष के अवसर पर समाज को सकारात्मक दिशा देने का संकल्प लें। सामाजिक कुरीतियों को हटाने, नशा मुक्त समाज के निर्माण और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने चाहिए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि उत्सव के दौरान प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपनी खुशियां अनुशासन एवं जिम्मेदारी के साथ साझा करें।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर