सोनीपत: गौसंरक्षण योजनाओं से हरियाणा में गौशालाएं मजबूत : अरविंद शर्मा
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
-गाय आध्यात्मिक व दिव्य गुणों की
स्वामिनी: डाॅ अरविंद शर्मा
सोनीपत, 14 जनवरी (हि.स.)। सहकारिता,
कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार
देशी नस्ल की गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत
निरंतर कार्य कर रही है। हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गौवंश
को समृद्ध बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका उद्देश्य गौशालाओं
को मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना है।
रोहतक
रोड स्थित नंदी गौशाला के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंत्री ने
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व जीवन में सकारात्मक बदलाव और
समृद्धि का प्रतीक है। राष्ट्रीय गोकुल
मिशन के शुरू होने के बाद देशी गायों के संरक्षण को लेकर आमजन में जागरूकता बढ़ी है।
मंत्री
ने बताया कि वर्ष 2014-15 में प्रदेश में 215 पंजीकृत गौशालाएं थीं, जो बढ़कर अब
686 हो गई हैं। इन गौशालाओं में गौवंश की देखभाल और चारे की व्यवस्था के लिए प्रदेश
सरकार अब तक 358 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करा चुकी है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं
के ढांचागत विकास और आत्मनिर्भरता के लिए 330 गौशालाओं में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए
गए हैं तथा 800 ई-रिक्शा खरीदे जा रहे हैं। गौशालाओं को दो रुपये प्रति यूनिट की दर
से बिजली उपलब्ध कराई जा रही है।
इसी
दिन मंत्री ने सनातन धर्म मंदिर, शिवाला मस्तनाथ मंदिर परिसर में जीर्णोद्धार सामुदायिक
भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि गोहाना के विकास के लिए मूलभूत ढांचे को मजबूत
किया जाएगा। यह योजना श्रमिकों के आर्थिक और सामाजिक संरक्षण में सहायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर
मन्दिर समिति प्रधान प्रवीण गोयल, डीसीपी भारती डबास, डॉ धर्मबीर नांदल, नगर परिषद
के पूर्व चेयरपर्सन सुनील मेहता व नीलम मेहता आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



