सपनों को सच करने के लिए कड़ी मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी जरूरी: डॉ. भाकुनी
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
-70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पेटेंट प्राप्त डीएसबी में पूर्व छात्र व प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. रूप सिंह भाकुनी ने दिया प्रेरक व्याख्यान
नैनीताल, 28 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर में रसायन विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित विशेष व्याख्यान में विश्व विख्यात वैज्ञानिक एवं उद्यमी डॉ. रूप सिंह भाकुनी ने अपने विद्यार्थी जीवन से लेकर वैज्ञानिक उपलब्धियों तक की प्रेरक यात्रा साझा की। कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि डीएसबी परिसर की शिक्षा, प्रयोगशालाओं और पहाड़ की मिट्टी ने ही उन्हें 70 से अधिक अंतरराष्ट्रीय पेटेंट सहित वैश्विक पहचान दिलाई है।
युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि सपनों को सच करने के लिए कड़ी मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी अत्यंत आवश्यक है। विभागाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे ने उनका स्वागत किया और प्रो. ललित तिवारी ने संचालन किया। कार्यक्रम में परिसर निदेशक डॉ. नीता बोरा शर्मा, प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रो. रितेश शाह, प्रो. एनजी साहू, डॉ. सुहेल जावेद सहित सैकड़ों विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे। अंत में कुलपति ने डॉ. भाकुनी को शॉल, स्मृति चिह्न व पौधा भेंट कर सम्मानित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



