
सारण, 30 नवंबर (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला में रविवार को दौड़ का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला प्रशासन सारण के सौजन्य से पुलघाट से काली घाट, सोनपुर के मध्य किया गया, जिसने मेले में आने वाले दर्शकों में नया उत्साह भर दिया।
नौका दौड़ का औपचारिक शुभारंभ जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। नदी की तेज लहरों पर सरपट दौड़ती नावों और नाविकों के कौशल ने सबका ध्यान आकर्षित किया। यह आयोजन बिहार की लोक-संस्कृति और पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
कड़े मुकाबले के बाद हरेंद्र सहनी की टीम ने अपनी चपलता और तालमेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल कर चैंपियनशिप अपने नाम की। इस विजेता टीम में हरेंद्र सहनी के साथ पप्पू सहनी और सनोज सहनी शामिल थे। जबकि द्वितीय स्थान पर धनेश सहनी की टीम और तृतीय स्थान पर सोनी सहनी की टीम रही। प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रवि प्रकाश के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। दोनों अधिकारियों ने विजेता टीमों को बधाई दी और उनके खेल-कौशल की प्रशंसा की। इस सफल आयोजन को सुनिश्चित करने में निर्णायक मंडल की भूमिका सराहनीय रही। निर्णायक के रूप में दीपक कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, यशपाल कुमार, सुजीत कुमार, किशोर कुणाल, रामकृष्ण, अमित गिरी, और पंकज कुमार चौहान उपस्थित रहे। नौका दौड़ ने सोनपुर मेला के आकर्षण को और बढ़ा दिया, और दर्शकों को यादगार अनुभव दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



