जीआरपी और आरपीएफ ने चलाया चेकिंग अभियान

हरिद्वार, 29 नवंबर (हि.स.)। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से जीआरपी और आरपीएफ ने वृहद चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीमों ने स्टेशन परिसर,प्लेटफॉर्म,सर्कुलेटिंग एरिया स्टेशन पर गहन जांच की।

यह संयुक्त अभियान एएसपी जीआरपी अरुणा भारती के नेतृत्व और सीओ स्वप्निल मुयाल की उपस्थिति में आरपीएफ व जीआरपी पुलिस बल की ओर से संचालित किया गया। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए संदिग्ध व्यक्तियों, बिना उद्देश्य स्टेशन पर घूम रहे लोगों एवं घुमंतू प्रवृत्ति के लोगों की जांच की गई। प्लेटफॉर्मों पर बैठे यात्रियों के सामान की भी सतर्कता से पड़ताल की गई ताकि किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या सुरक्षा संबंधी चूक की संभावना न रहे।

चेकिंग अभियान में पांच लोगों के चालान भी किए,जो अनावश्यक रूप से स्टेशन परिसर में बैठे पाए गए। अधिकारियों ने बताया कि ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे,ताकि रेलवे स्टेशन को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाया जा सके।

एएसपी अरुणा भारती ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला