पति समेत चार पर लगाया जान से मारने का आरोप,मुकदमा दर्ज

हरिद्वार, 29 नवंबर (हि.स.)। हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति, सास, और पति के दोस्त व उसकी पत्नी पर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर पति समेत चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्राम बढ़ेडी राजपूतान निवासी आशमी ने बहादराबाद थाने में शिकायत देकर बताया उसने बीती 19 नवंबर को थाने में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जानकारी दानिश व उसके दोस्त शाहनूद को लगी तो शाहनूद ने बीती 21 नवंबर को दिन में फोन किया और अभद्र व अश्लील टिप्पणी की। इतना ही नहीं उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।

परेशान होकर पीडि़ता ने शाहनूद और दानिश की शिकायत शाहनूद की पत्नि तय्यबा व अपनी सास मुन्नी से की तो तय्यबा व मुन्नी ने भी केस वापस लेने की बात कही। ऐसा न करने पर तलाक दिलवा कर जान से मारने की धमकी दी। पीडि़ता ने चारों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

बहादराबाद थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला