गंगा संरक्षण, स्वच्छता और प्रदूषण नियंत्रण पर हुई समीक्षा
- Admin Admin
- Nov 29, 2025
हरिद्वार, 29 नवंबर (हि.स.)। मुख्य विकास अधिकारी ने निगम एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल रखने के लिए किसी भी दशा में गंगा में नालियों का गंदा पानी एवं कूड़ा कचरा न करे। इसके लिए उन्होंने साफ-सफाई का बेहतर ध्यान रखने के निर्देश दिये।
जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि नदी में कूड़ा कचरा फेका जाता है तो उसके विरूद्व नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिन घाटों पर अतिक्रमण किया गया है उन क्षेत्रों से अतिक्रमण तत्काल हटाएं।
उन्होंने निगम को निर्देश दिये कि हरिद्वार में संचालित एसटीपी पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के पासवर्ड समिति के सदस्यों को भी उपलब्ध कराएं। बैठक में समिति के सदस्यों ने भी अपने सुक्षाव रखे गये।
बैठक में डीएफओ हरिद्वार,उप वन संरक्षक स्वप्निल अनिरूद्व, एसडीओ उत्तरप्रदेश कैनाल भारत भूषण, उपनगर आयुक्त नगर निगम दीपक गोस्वामी, परियोजना अधिकारी सत्यदेव आर्य, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मीरा रावत, समिति के सदस्य रामेश्वर गौड़, हिमांशु सरीन एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



