अरविंद गुर्जर महासचिव एवं दिनेश त्यागी वरिष्ठ उपाध्यक्ष
धौलपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। धौलपुर अभिभाषक संघ के वार्षिक चुनाव में वरिष्ठ अधिवक्ता हरिओम शर्मा को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया है। जबकि महासचिव पद पर अरविंद गुर्जर को विजयी रहे हैं। उधर, देर शाम हुई मतगणना और निर्वाचन के बाद विजय पदाधिकारियों का अदालत परिसर में जुलूस निकाला गया तथा साथी अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी।
धौलपुर अभिभाषक संघ के चुनाव में आज अध्यक्ष समेत अन्य पदों पर सुबह 9:00 बजे से अपरण 3.00 बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद शाम को मतगणना शुरू हुई, जिसके तुरंत बाद परिणाम घोषित किए गए। धौलपुर अभिभाषक संघ के निर्वाचन अधिकारी महेंद्र गुर्जर ने बताया कि आज के मतदान में धौलपुर अभिभाषक संघ में पंजीकृत 552 में से 508 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। धौलपुर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले में वरिष्ठ अधिवक्ता हरिओम शर्मा निर्वाचित हुए हैं। विजयी हरिओम शर्मा को सर्वाधिक 299 मत मिले। जबकि देवेन्द्र कुमार कुलश्रेष्ठ को 153 तथा अनिल कुमार जैन को 49 मत मिले। इस प्रकार हरिओम शर्मा को 146 मतों को विजयी घोषित किया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर दिनेश त्यागी निर्वाचित हुए हैं। विजयी त्यागी को 306 मत मिले,जबकि विद्याराम विधूडी को 103 तथा किरोडी लाल को 74 मत मिले।
धौलपुर अभिभाषक संघ के चुनाव में महासचिव पद पर अरविंद गुर्जर 245 मतों के साथ विजयी रहे। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजेश शर्मा को 240 मत मिले। कोषाध्यक्ष पद पर विनय शर्मा विजयी रहे। विनय शर्मा को कुल 248 मत मिले, जबकि पराजित रंजीत लोधा को 233 मत मिले। संयुक्त सचिव पद पर विजयी रहे बृजेश सिंह को 245 तथा वैशाली पाल को 240 मत मिले। वहीं, ऑडिटर पद पर 294 मत प्राप्त करके विवेक व्यास विजयी रहे। जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी फरा बानो को 190 मत मिले।
धौलपुर अभिभाषक संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष हरिओम शर्मा ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में मीडिया को बताया कि वह सीनियर अधिवक्ताओं के मार्गदर्शन एवं साथी अधिवक्ताओं के साथ में कंधे से कंधा मिलाकर अधिवक्ताओं के हित में कार्य करेंगे। अधिवक्ताओं को अदालत परिसर में शुद्व पेयजल एवं सुविधाजनक प्रसाध्न सुविधाएं मिले, इस पर जोर रहेगा। इसके साथ ही अधिवक्ताओं के चेंबर की समस्या का भी प्रभावी निराकरण का प्रयास किया जाएगा। उधर,मतगणना के बाद में अध्यक्ष हरिओम शर्मा सहित अन्य नव निर्वाचित पदाधिकारियों के समर्थकों ने ढोल तासों के साथ में विजयी जुलूस निकाले। समर्थकों ने मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। इस मौके पर आतिशबाजी भी की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप



