हरियाणा करेगा इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल की मेजबानी

चंडीगढ़, 27 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य छह से 9 दिसंबर तक पंचकूला में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल (आईआईएसएफ)-2025 की मेजबानी करेगा। विज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी के इस उत्सव के लिए इस वर्ष की थीम ‘विज्ञान से समृद्धि: फॉर आत्मनिर्भर भारत’ रखी गई है।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में साइंस फेस्टिवल को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि आवास, सुरक्षा, परिवहन तथा मीडिया आउटरीच से संबंधित सभी जरूरी प्रबंध समय से पहले पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी विभागों के बीच सुचारू समन्वय सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

बैठक में बताया गया कि आईआईएसएफ-2025 का मकसद वैज्ञानिकों, नव-प्रवर्तकों, शिक्षकों, विद्यार्थियों, इंडस्ट्री लीडर्स, साइंस कम्युनिकेटर और नीति-निर्माताओं को एक राष्ट्रीय मंच पर लाना है, ताकि उन सबके बीच सहयोग, रचनात्मकता और वैज्ञानिक जिज्ञासा को प्रोत्साहित किया जा सके।

आईआईएसएफ-2025 में युवा विद्यार्थियों को साइंस और टेक्नोलॉजी में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने, साइंस-बेस्ड एंटरप्रेन्योरशिप को मजबूत करने और भारत की पारंपरिक ज्ञान प्रणालियों को आधुनिक वैज्ञानिक शोध के साथ जोड़ने पर खास जोर दिया जाएगा।

युवा प्रतिभागियों के लिए हैकाथॉन, स्टार्टअप शोकेस, शीर्ष वैज्ञानिकों के साथ संवाद तथा यंग साइंटिस्ट्स कॉन्क्लेव जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कटिंग-एज टेक्नोलॉजी पर आधारित विशेष सत्रों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं एजीआई, क्वांटम टेक्नोलॉजी, जीन एडिटिंग, सेमीकंडक्टर्स, न्यू स्पेस टेक्नोलॉजीज और उभरती दूरसंचार प्रणालियां शामिल होंगी। भारत की पारंपरिक ज्ञान विरासत को अत्याधुनिक अनुसंधान से जोड़ते हुए, आईआईएसएफ-2025 देश की वैज्ञानिक नेतृत्व की यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा