हसनपुर उप-तहसील नए भवन में शिफ्ट,सुविधाएं बढ़ी

पलवल, 11 दिसंबर (हि.स.)। पलवल जिले की उप-तहसील हसनपुर गुरुवार को अपने नए भवन में शिफ्ट हो गई। नवनिर्मित भवन में उप-तहसील के संचालन का शुभारंभ होडल के विधायक हरेंद्र सिंह ने हवन-यज्ञ, पूजा-अर्चना और विधिविधान के साथ रिबन काटकर किया। नए भवन में उप-तहसील के शुरुआत होते ही ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम में होडल एसडीएम बलीना, प्रशासनिक अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि उप-तहसील भवन का वर्चुअल उद्घाटन इस वर्ष मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा किया गया था।

विधायक हरेंद्र सिंह ने ग्रामीणों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए भवन में अब राजस्व विभाग से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। पहले ग्रामीणों को जमीन की फर्द, रिहायशी प्रमाण पत्र या जमीनी दस्तावेजों के सत्यापन के लिए पटवार घर तक जाना पड़ता था, लेकिन अब ये सभी सुविधाएं उप-तहसील कार्यालय में ही मिलेंगी। इससे ग्रामीणों का समय बचेगा और कार्य भी तेजी से होंगे।

उन्होंने कहा कि किसी भी देश की समग्र प्रगति के लिए ग्रामीण विकास सबसे महत्वपूर्ण है। सरकार इसी मूलमंत्र के साथ देश और प्रदेश में विकास की दिशा तय कर रही है। ‘विकसित भारत’ की परिकल्पना को साकार करने में गांवों की भूमिका सबसे अहम है, क्योंकि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। उन्होंने लोगों से आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना के साथ गांव के विकास में योगदान देने का आह्वान किया।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग