मुंबई, 10 दिसंबर (हि.स.)। सपा विधायक अबू आसिम आजमी ने शनिवार को कहा कि हेट स्पीच और व हेट क्राइम के ख़िलाफ कड़े क़ानून का बिल हमने विधानसभा पेश किया है। यदि इस कानून पर अमल होता है, नफऱत फैलाने वालों पर नियंत्रण लाया जा सकेगा।
आजमी ने कहा कि आज कल किसी भी धर्म, धर्मगुरु, धर्म ग्रंथ, धार्मिक स्थल, पैगंबर इनके खिलाफ आपत्ति या अपमान जनक भड़काऊ भाषण बयान देकर आपसी भाईचारा के बिच नफरत फैलाई जा रही है। इस वजह से लॉ अंड ऑर्डर का सवाल खड़ा होता है। इसलिए किसी भी धर्म, धर्मगुरु, धर्मग्रंथ, धर्मस्थल, पैगंबर इनका अपमान करनेवालों के खिलाफ यह विधेयक हमने विधासभा में पेश किया है। इसमें कोई भी किसी भी धर्म, धर्मगुरु, धर्म ग्रंथ, धर्म स्थल के बारे में अपमानजनक बयान दे या सोशल मीडिया में फैलाए, ऐसे लोगों के खिलाफ 10 साल तक जेल की सजा और 2 लाख रुपये तक का जुर्माने का प्रावधान है। इस तरह की सजा से हेट स्पीच और हेट क्राइम पर नियंत्रण लाया जा सकेगा।
महाराष्ट्र विधानसभा में इस आशय का बिल आजमी ने पेश किया है। इसके लिए उनका शनिवार को इस्लाम जिमख़ाना में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने सम्मान किया। इसमें प्रमुख रूप से सेवा ट्रस्ट, मीनारा मस्जिद ट्रस्ट, ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड, मलिक लियाक़त हुसैन ट्रस्ट, नेशनल यूनानी आयुष एक्टिविस्ट ट्रस्ट, मुंबई सेंट्रल एसोसिएशन आदि शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



