जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनी, नेकां सरकार को बताया बुनियादी सेवाओं में विफल
- Neha Gupta
- Jan 16, 2026

जम्मू, 16 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू वेस्ट से विधायक अरविंद गुप्ता ने शुक्रवार को जम्मू जिले की जनता की समस्याओं को सुनने के लिए जनता दरबार का आयोजन किया। इस जनता दरबार में जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश गुप्ता के साथ पार्टी नेता रीमा पाधा, रविकांत और सुनीत रैना भी मौजूद रहे, जिन्होंने लोगों की शिकायतें दर्ज कीं। जनता दरबार में जम्मू वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने सीधे विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं। लोगों द्वारा प्रमुख रूप से अनियमित और लंबी बिजली कटौती, खराब स्वच्छता व्यवस्था, अनियमित जल आपूर्ति और बुनियादी नागरिक सुविधाओं की कमी का मुद्दा उठाया गया। कई नागरिकों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायतों के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है।
इस अवसर पर अरविंद गुप्ता ने उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कठोर सर्दियों के दौरान भी सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि जम्मू संभाग में लगातार और बिना सूचना के बिजली कटौती से छात्र, बुजुर्ग और मरीज सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। स्वच्छता व्यवस्था पर भी विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कई इलाकों में कचरा उठान अनियमित है और सफाई व्यवस्था बदहाल है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। अरविंद गुप्ता ने जनता को आश्वासन दिया कि वे सभी शिकायतों को संबंधित विभागों के समक्ष उच्च स्तर पर उठाएंगे और त्वरित समाधान के लिए दबाव बनाएंगे।
उन्होंने स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे लगातार लोगों के संपर्क में रहें और बिजली, पानी व सफाई से जुड़ी समस्याओं के समाधान में सहयोग करें। जनता दरबार के समापन पर विधायक ने कहा कि इस तरह के जन संवाद कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे ताकि जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित किया जा सके।



