पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बिगड़ी तबीयत, एम्स में भर्ती

नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत बिगड़ने पर सोमवार को उन्हें राष्ट्रीय राजधानी के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया।

अधिकारियों ने बताया कि 10 जनवरी को जगदीप धनखड़ को दो बार बेहोशी का दौरा पड़ा था। एहतियात के तौर पर विस्तृत जांच के लिए उन्हें आज एम्स में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि साल 2022 में उपराष्ट्रपति का पदभार संभालने वाले जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य समस्याओं का हवाला देते हुए 21 जुलाई 2025 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले साल 2019 में वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल बनाए गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी