स्वास्थ्य विभाग में एएनएम और एमपीडब्ल्यू के 48 पद सृजित
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
-विभागीय मंत्री ने नवसृजित पदों को दी मंजूरी
देहरादून, 28 नवंबर (हि.स.)। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत एएनएम व एमपीडब्ल्यू के 24-24 पदों के सृजित करने केलिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अनुमोदन दे दिया है। प्रदेशभर के विभिन्न स्वास्थ्य उपकेन्द्रों व एएनएम सेंटरों पर एएनएम व एमपीडब्ल्यू की तैनाती की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत एएनएम व एमपीडब्ल्यू के 24-24 पद सृजित कर दिए हैं। इन पदों पर शीघ्र ही तैनाती की जाएगी। इससे आमजन को प्राथमिक स्तर पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और मातृ-शिशु स्वास्थ्य देखभाल सहित टीकाकरण में उल्लेखनीय सुधार होगा।
उन्होंने बताया कि सरकार ने राज्य के विभिन्न 9 जनपदों में पूर्व से स्थापित 15 व नवीन प्रस्तावित 8 स्वास्थ्य उप केन्द्रों के लिए एएनएम व एमपीडब्ल्यू के 23-23 पद सृजित कर दिए हैं। इसके अलावा जनपद उत्तरकाशी के नौगांव विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कंसेरू में स्वास्थ्य उपकेन्द्र कंसेरू में आईपीएचएस मानकों के तहत एएनएम व एमपीडब्ल्यू के 1-1 पद स्वीकृत किए हैं। इन सभी 48 पदों के सृजन को विभागीय मंत्री ने अनुमोदन दे दिया है।
इनमें से एमपीडब्ल्यू के 24 पद आउटसोर्स के तहत स्वीकृत हैं। जबकि एएनएम के पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरा जायेगा। स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर आमजनमान को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो इसके लिये राज्य सरकार की ओर से एएनएम के रिक्त पदों पर लगातार भर्ती कर रही है। इसके साथ ही एएनएम के इन नवसृजित पदों पर भी शीघ्र तैनाती की जायेगी। जिससे स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी, इसके अलावा गर्भवती महिलाओं व शिशुओं के स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल हो सकेगी। साथ ही प्रदेश में टीकाकारण अभियान को भी और मजबूती मिल सकेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार



