पौड़ी गढ़वाल, 27 नवंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग पौड़ी की ओर से युवाओं को स्वस्थ सुरक्षित व जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, नशा मुक्त अभियान और पीसीपीएनडीटी कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में संयुक्त संवेदीकरण जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर प्रतिभागियों को नशा मुक्ति के तहत एनडीपीएस व कोटपा एक्ट के साथ ही पीसीपीएनडीटी एक्ट की विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार के मानसिक अवसाद व मादक पदार्थों की लत को छोड़ने के लिए निशुल्क कंसल्टेशन के लिए टेली मानस सेवा 14416 की भी जानकारी दी गई।
इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह रावत ने नशा मुक्ति को लेकर छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ.छाया सिंह,डॉ.हरिओम रावत,जिला सलाहकार एनटीसीपी स्वेता गुसाईं,जिला समंवयक पीसीपीएनडीटी आशीष रावत,आईईसी समंवयक शकुंतला नेगी,मनमोहन देवली,प्रवीण रावत आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



