दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने मालवीय नगर में किया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
नई दिल्ली, 14 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने बुधवार को मालवीय नगर स्थित भीमनगरी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर को सभी तरह की मेडिकल सुविधाओं से लैस करके आधुनिक प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा केंद्र के रूप में विकसित किया गया है, जहां मुफ्त चिकित्सा परामर्श के साथ जनरल ओपीडी, डेंटल ओपीडी, आई ओपीडी, डायग्नोस्टिक टेस्ट, फार्मेसी, मेडिकल काउंसलिंग और मुफ्त टीकाकरण सेवाएं, जिसमें बच्चों का नियमित टीकाकरण जैसी कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इसके अतिरिक्त इस सेंटर में एक समर्पित डेंटल केयर यूनिट, योग एवं वेलनेस रूम के साथ ही व्यापक निवारक स्वास्थ्य सेवाएं भी मौजूद हैं। इस केंद्र वर्तमान में 100 से अधिक इन-हाउस डायग्नोस्टिक टेस्ट किए जाते हैं, जिनकी क्षमता आने वाले दिनों में बढ़ाकर 200 से अधिक तक की जाएगी।
पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भीमनगरी आरोग्य केंद्र से शुरू होकर आयुर्वेद आधारित पंचकर्म चिकित्सा को जल्द ही पूरी दिल्ली के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा, जिससे स्थानीय स्तर पर किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराई जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली के प्रत्येक नागरिक तक विश्वस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस सेंटर में शुरू होने वाला पंचकर्म यूनिट देश के सर्वश्रेष्ठ केंद्रों में शामिल होगा, जो सभी लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली समग्र चिकित्सा उपलब्ध कराएगा।
आरोग्य मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मालवीय नगर के विधायक सतीश उपाध्याय ने स्वास्थ्य मंत्री के कुशल नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि भीमनगरी का आरोग्य मंदिर अपनी उन्नत संरचना, सामुदायिक पहुंच, डेंटल केयर, समग्र ओपीडी और पंचकर्म सेवाओं के साथ राजधानी दिल्ली का मॉडल केंद्र बन सकता है। उन्होंने मदन मोहन मालवीय अस्पताल के संपूर्ण पुनर्निर्माण और जिला स्तरीय डायग्नोस्टिक प्रयोगशाला की शीघ्र स्थापना करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री से अनुरोध किया। उन्होंने आगे कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर केवल एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं हैं बल्कि स्थानीय निवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला सबसे महत्वूर्ण स्थान है, जहां भरोसेमंद डॉक्टर्स, डायग्नोस्टिक टेस्ट की सुविधा, दवाएं और सभी तरह की प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव



