सारण, 10 दिसंबर (हि.स.)। छपरा मांझी नगर पंचायत के दक्षिण टोला में सुबह एक हृदय विदारक हुई घटना के कारण दहशत में डूब गया,जहां 55 वर्षीय सूरज प्रसाद नामक व्यक्ति की संदिग्ध और अत्यंत क्रूर परिस्थितियों में मौत हो गई। उनकी दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।मृतक सूरज प्रसाद अपने घर में अकेले रहते थे जबकि उनका परिवार छपरा में रहता है।
भतीजा पंकज ने बताया कि उनका शव बिस्तर के नीचे अत्यंत दर्दनाक हालत में पड़ा मिला। पंकज और ग्रामीणों के अनुसार मृतक के शरीर पर कई गंभीर निशान पाए गए हैं, जो किसी जघन्य आपराधिक कृत्य की ओर इशारा करते हैं। इसके अलावा उनके निजी अंगों के साथ क्रूरता किए जाने की भी गंभीर आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मांझी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।
मांझी थाना पुलिस ने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या जानकारी को तुरंत पुलिस तक पहुंचाने की अपील की है।
पुलिस का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है और जल्द ही इस क्रूर घटना के पीछे के दोषियों का पर्दाफाश कर अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



