हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र देकर लिखा स्वर्णिम अध्याय : मंत्री
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
रांची, 28 नवंबर (हि.स.)। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने हेमंत सोरेन सरकार के एक साल पूरा होने पर खुुशी जाहिर की है। मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंंड के 8792 युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर राज्य के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखा है।
मंत्री ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखंड गठन के बाद अब तक की सबसे बड़ी नियुक्ति प्रक्रिया ने लाखों परिवारों में उम्मीदों को पूरा किया है। यह सरकार की युवा शक्ति के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
मंत्री ने कहा कि हेमंत सरकार में नियुक्ति श्रृंखला आगे भी जारी रहेगी, क्योंकि सरकार का लक्ष्य युवाओं को सम्मानजनक रोजगार देना है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उसेे सरकार से सीख लेेनी चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar



