सिलाई अध्यापिकाएं और पंचायत चौकीदारों का मानदेय बढ़ा
- Admin Admin
- Dec 29, 2025
शिमला, 29 दिसंबर (हि.स.)। सिलाई अध्यापिकाएं और पंचायत चौकीदारों को हिमाचल प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। प्रदेश की ग्राम पंचायतों में दैनिक आधार पर कार्यरत सिलाई अध्यापिकाओं और दैनिक वेतन भोगी पंचायत चौकीदारों की दैनिक दरों में बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल 2025 से लागू होंगी और उसी तिथि से संशोधित दरों के अनुसार मासिक वेतन का भुगतान किया जाएगा।
पंचायती राज विभाग ने इस संबंध में सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। यह फैसला वित्त विभाग के 9 अक्तूबर 2025 को जारी पत्र के आधार पर लिया गया है, जिसमें प्रदेश में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की दैनिक दरों में बढ़ोतरी के दिशा-निर्देश दिए गए थे।
आदेश के अनुसार अब ग्राम पंचायतों में कार्यरत सिलाई अध्यापिकाओं को 480 रुपये प्रतिदिन की दर से और दैनिक भोगी पंचायत चौकीदारों को 425 रुपये प्रतिदिन की दर से मासिक वेतन दिया जाएगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह संशोधित दरें एक अप्रैल 2025 से प्रभावी मानी जाएंगी, इसलिए उसी तिथि से भुगतान सुनिश्चित किया जाना होगा।
इसके साथ ही जनजातीय क्षेत्रों में कार्यरत सिलाई अध्यापिकाओं और पंचायत चौकीदारों को अतिरिक्त लाभ भी दिया जाएगा। वित्त विभाग के निर्देशों के अनुसार जनजातीय क्षेत्रों में संशोधित दैनिक दरों पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त वृद्धि के साथ मासिक वेतन का भुगतान किया जाएगा।
पंचायती राज विभाग के निदेशक राघव शर्मा ने सभी खंड विकास अधिकारियों से कहा है कि वे इन निर्देशों का पालन करते हुए पात्र कर्मचारियों को समय पर बढ़ी हुई दरों के अनुसार वेतन का भुगतान सुनिश्चित करें। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश में कार्यरत बड़ी संख्या में सिलाई अध्यापिकाओं और पंचायत चौकीदारों को आर्थिक राहत मिलने की उम्मीद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



