हिलकार्ट रोड चोरी कांड : मौके पर पहुंचे मेयर गौतम देव, व्यापारियों से की बात
- Admin Admin
- Dec 28, 2025
सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर (हि. स.)। सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित एक सोने की दुकान में हुई चोरी की घटना के बाद मेयर गौतम देव मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दुकान मालिकों व व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी।
निरीक्षण के दौरान मेयर गौतम देव ने कहा कि यह चोरी की घटना पूरी तरह से योजनाबद्ध तरीके से की गई है और पहले से इसकी साजिश रची गई थी।
उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर संबंधित कमेटी के साथ भी चर्चा की जाएगी। साथ ही पुलिस कमिश्नर से बातचीत हो चुकी है और पूरे मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है। दोषियों की जल्द पहचान कर उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह दुकान खोलने पर एक कर्मचारी ने चोरी की घटना को देखा। जानकारी के अनुसार, बदमाश लगभग 30 किलो चांदी और अनुमानित 100 से 200 ग्राम सोना पर अपना हाथ साफ़ कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



