असम के मुख्यमंत्री ने की नौवीं कक्षा के छात्रों को मुफ्त साइकिल वितरण की शुरुआत
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
डिब्रूगढ़ (असम), 11 दिसंबर (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने गुरुवार काे मुख्यमंत्री विशेष योजना के तहत 9वीं कक्षा के विद्यार्थियों को मुफ्त साइकिल वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की। यह पहल राज्य के शिक्षा क्षेत्र को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
डिब्रूगढ़ में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना छात्रों में नए उत्साह का संचार करेगी और उन्हें स्कूल आने-जाने में सहूलियत प्रदान करेगी। आज प्रदेशभर के 3,10,031 छात्रों को साइकिलें वितरित की गईं, जिससे उनके शैक्षणिक सफर को नई गति मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वितरण विद्यार्थियों को आगे बढ़ने और अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हर पैडल उन्हें उज्जवल भविष्य की ओर ले जाएगा और आश्वासन दिया कि “मामा हमेशा तुम्हारे साथ है।”
------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



