उधमपुर पुलिस ने टिकरी में दो ड्रग तस्करों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया
- Neha Gupta
- Dec 11, 2025

ऊधमपुर, 11 दिसंबर ।
उधमपुर पुलिस ने टिकरी में दो ड्रग तस्करों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया पीपी टिकरी की पुलिस टीम ने नाका प्वाइंट टिकरी पर यातायात जांच के दौरान दो व्यक्तियों को मंथल की ओर से पैदल आते देखा जो नाका देखकर अचानक पीछे मुड़ गए और विपरीत दिशा में चलने लगे। संदेह को भांपते हुए नाका पार्टी ने तुरंत उन्हें चेकिंग के लिए पकड़ लिया।
पूछताछ के दौरान दोनों की पहचान नितिन शर्मा पुत्र देस राज शर्मा निवासी वार्ड नंबर 07 शक्ति नगर उधमपुर और विशाल सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी शक्ति नगर उधमपुर के रूप में हुई। उनकी व्यक्तिगत तलाशी से 7.07 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसके लिए वे कोई संतोषजनक स्पष्टीकरण नहीं दे सके।
दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में पीएस रेहम्बल में एफआईआर संख्या 209/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस अधिनियम दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
---------------



