हिंदुओं की हत्या के खिलाफ गुवाहाटी में बांग्लादेशी उप उच्चायोग के सामने किया प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
गुवाहाटी, 27 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों की हत्या के विरोध में शनिवार को गुवाहाटी स्थित बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग कार्यालय के सामने विभिन्न हिंदू संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करते हुए नारेबाजी की।
प्रदर्शन के दौरान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और वहां हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे पर गंभीर ध्यान दिया जाना चाहिए।
हिंदू संगठनों के नेताओं ने कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार को कूटनीतिक स्तर पर हस्तक्षेप करना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से भी इस मामले का संज्ञान लेने की अपील की।
प्रदर्शन को देखते हुए सहायक उच्चायोग कार्यालय के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस बल की तैनाती के बीच प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
----------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



