हिन्दू सम्मेलन 18 को, मुख्य वक्ता हाेंगे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोमाराम

बीकानेर, 15 जनवरी (हि.स.)। हिन्दू समाज की एकता, सांस्कृतिक चेतना, धार्मिक परम्पराओं के सुदृढ़ीकरण एवं समाज शक्ति को संगठित करने के लिए विराट हिन्दू सम्मेलन (बिट्ठल नाथ बस्ती, बीकानेर) का आयोजन 18 जनवरी को आसानियों का चौक, सूरज भवन में सांय साढ़े छह बजे से आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विराट कवि सम्मेलन एवं डॉक्टर्स अभिनंदन समारोह भी आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि, राजस्थान के क्षेत्र संयोजक गोमाराम होंगे। अध्यक्षता समाजसेवी महावीर सिंह खजांची करेंगे वहीं ब्रह्म गायत्री सेवाश्रम तपोभूमि, सागर के पीठाधीश्वर अधिष्ठाता रामेश्वरानंद जी महाराज का पावन सानिध्य रहेगा।

सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन विधायक जेठानंद व्यास, रामेश्वरानन्द जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए किशोर बांठिया ने बताया कि विमोचन कार्यक्रम में विट्ठलनाथ बस्ती सर्व हिंदू समाज समिति के संरक्षक महेंद्र बरडिया, अध्यक्ष नविन बिस्सा, सचिव राजकुमार जीनगर, सह सचिव एडवोकेट द्वारका प्रसाद, कोषाध्यक्ष किशोर बांठिया, संयोजक सोनू, सदस्य ज्ञान सोनी, प्रतीक शर्मा, पंकज प्रजापत, दाऊ दयाल शर्मा आदि गणमान्य बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव