हिसार में पुलिस के साये में हुआ हिंदू शक्ति संगम व चर्च में प्रार्थना का कार्यक्रम
- Admin Admin
- Dec 25, 2025



दिन भर तीन बटालियन व पुलिस की वाटर कैनन रही तैनात
हिंदू नेता बोले, तेजी से बढ़ रही मुस्लिम आबादी, हम मकान बनाते
रह गए
हिसार, 25 दिसंबर (हि.स.)। यहां के सेंट थॉमस चर्च हर वर्ष की तरह
मनाई जाने वाली क्रिसमस व हिंदू संगठनों के आह्वान पर चर्च के सामने क्रांतिमान पार्क
में आयोजित हिंदू शक्ति संगम का कार्यक्रम गुरुवार काे पुलिस के साये में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
हो गया। चर्च में यह आयोजन हर वर्ष होता है लेकिन चर्च के सामने ही हिंदू संगठनों की
ओर से अपने आयोजन की घोषणा कर देने से प्रशासन व पुलिस सक्रिय हो गए और सुरक्षा व शांति
के पूर्ण प्रबंध किए गए। पुलिस प्रशासन ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तीन बटालियन
तैनात की गई। साथ ही वाटर कैनन व सादी वर्दी में पुलिस कर्मी तैनात रहे ताकि कोई अप्रिय
घटना न हो।
लगभग 160 वर्ष पुराने सेंट थॉमस चर्च में हर वर्ष क्रिसमस का आयोजन
होता है। चर्च के ठीक सामने क्रांतिमान पार्क में बजरंग दल व अन्य संगठनों ने हवन यज्ञ
का आयोजन किया और शाम सवा चार बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हिंदू संगठनों द्वारा अपने आयोजन की कोई प्रशासनिक अनुमति नहीं ली
गई जिस पर प्रशासन ने हिंदू संगठनों से जुड़े नेताओं को बुधवार को नोटिस भी जारी किया
था। इसके बावजूद वे अपने कार्यक्रम पर अड़े रहे और क्रांतिमान पार्क को झंडे व बैनरों
से अट दिया। गुरुवार को यहां हवन-यज्ञ भी किया गया। कार्यक्रम में बजरंग दल के राष्ट्रीय
संयोजक किशन प्रजापति और प्रांत संगठन मंत्री राधेश्याम क्रांति भी पहुंचे।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल,
आसाम, कश्मीर, केरल व तमिलनाडू में समुदाय विशेष की आबादी बढ़ गई। ये लगातार बढ़ रही है। ना
कोई पुलिस वाला रहेगा, ना प्रशासन रहेगा और ना शासन रहेगा। हम रोटी, कपड़ा और मकान में
रह गए, मकान बनाते रह गए और वे सोच रहे है कि इस मकान में कब रहना है क्योंकि वे स्वतंत्र
बोलते है, खुलेआम बोलते है। वो प्रेयर के माध्यम से इकट्ठे होते होंगे, वो नमाज के
नाम से इकट्ठ होते होंगे, क्या हम राम या हनुमान के नाम से इकट्ठे होते है, ये सोचना
होगा।
चर्च में हुआ कार्यक्रम, लोगों ने जलाई मोमबत्तियां
उधर, शहर के 160 साल पुराने सेंट थॉमस चर्च में सुबह से ही लोगों
का आना जाना लगा रहा। चर्च में पहुंचे लोगों, खासकर युवाओं ने यहां मोमबत्तियां जलाई
और प्रार्थन की। चर्च के बाहर सामान बेचने वालों ने दुकानें भी लगाई। हिंदू संगठनों के ऐलान व चर्च में होने वाले कार्यक्रम को देखते
हुए पुलिस की तीन कंपनियां लगाई गई। चार डीएसपी भी सुरक्षा में तैनात रहे। साथ ही पूरे
एरिया को बैरिकेडिंग की गई ताकि ताकि भीड़ एक साथ न बढ़े। पुलिस प्रशासन ने हिंदू संगठनों के चार प्रमुख चेहरों को नोटिस थमाए
हैं। नोटिसों में कहा गया कि बिना प्रशासन की अनुमति के कार्यक्रम न करें। शांति भंग
हुई तो आपकी जिम्मेदारी मानी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



