विशाल हिंदू सम्मेलन 30 काे, मां भारती के आह्वान के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
बीकानेर, 18 जनवरी (हि.स.)। संघ के शताब्दी वर्ष में सर्व हिन्दू समाज के संगठन को मजबूती देने के लिए आगामी 30 जनवरी को आयोजित होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन के उपलक्ष्य में मुरलीधर विस्तार बस्ती के तहत पोस्टर और निमंत्रण पत्र का विमोचन महानगर प्रचारक चम्पेश की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों को हिन्दू सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में आगामी दिनों बस्ती स्तर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रम पर चर्चा हुई।
कार्यक्रम के संयोजक हरिगोपाल और सह संयोजक प्रभुदयाल, सुमन और शिव कुमार रहेंगे। कार्यक्रम में होने वाले विभिन्न गतिविधियों हेतु जिम्मेदारी निश्चित की जिसमें मुरारी किराडू, गिरिराज हर्ष, गौरीशंकर व्यास, उमाकांत व्यास, राजेंद्र पारीक, नवीन बिन्नाणी, उमेश शर्मा, पूनम, ठाकुर, योगेश, आरती आचार्य, राधा सोलंकी को प्रभार दिया गया। आगामी दिनों में रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साइकिल रैली, पौधारोपण, बस्ती स्तर पर साज सज्जा और कई खेल प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। मां भारती के आह्वान के साथ पोस्टर विमोचन कर कार्यक्रम को सफल बनाए जाने का संकल्प लिया गया ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



