मण्डल और बस्ती स्तर पर हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन 18 जनवरी से
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
जोधपुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के कार्यक्रमों में जोधपुर विभाग अंतर्गत व्यापक स्तर पर हिन्दू सम्मेलनों का आयोजन 18 जनवरी से 10 फरवरी तक किया जा रहा है। इन सम्मेलनों में समरस, सशक्त एवं समता-मूलक हिन्दू समाज के विषय पर साधु-संतों, धर्माचार्यों एवं सर्व समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा गहन चिंतन-मनन किया जाएगा।
हिन्दू सम्मेलन समाज को जोडऩे, संवाद स्थापित करने तथा समता-आधारित सामाजिक चेतना को विकसित करने का सशक्त माध्यम बनेंगे। प्रत्येक हिन्दू को अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए इस समरसता अभियान में सहभागी बनने का आह्वान किया गया है। जोधपुर विभाग के जोधपुर महानगर, बिलाड़ा एवं फलोदी जिला में ग्रामीण क्षेत्रों में मंडल स्तर पर तथा महानगरीय क्षेत्रों में बस्ती स्तर पर हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। जोधपुर महानगर में कुल 145, फलोदी जिला में 75, बिलाड़ा क्षेत्र में 100 हिन्दू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
इन सभी सम्मेलनों का आयोजन स्थानीय स्तर पर गठित सर्वहिन्दू समाज समिति के माध्यम से किया जाएगा, सम्मेलनों को सफल बनाने के लिए पूर्व में स्थानीय स्तर पर घर-घर पीले चावल बांटना, शोभायात्रा, वाहन रैली, बाजार सजावट, बस्ती और ग्राम स्तर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। जिसमें समाज के सभी वर्गों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर विभाग संघचालक जगदीश सिंह ने कहा कि विराट हिन्दू सम्मेलनों के माध्यम से राष्ट्रबोध, सांस्कृतिक चेतना, सामाजिक समरसता, आपसी सौहार्द तथा सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। यह आयोजन भेदभाव रहित, समता-मूलक एवं संगठित हिन्दू समाज के निर्माण की दिशा में एक सशक्त पहल है। वहीं विभाग प्रचार प्रमुख लेखाराम बिश्नोई ने कहा कि विराट हिन्दू सम्मेलन केवल आयोजन नहीं, बल्कि हिन्दू समाज की आत्मचेतना को जागृत करने, सामाजिक दूरी और भेदभाव को समाप्त करने तथा ‘एक समाज-श्रेष्ठ समाज’ के संकल्प को साकार करने का अभियान हैं। जब समाज समरसता के सूत्र में बंधता है, तभी राष्ट्र सशक्त, सुरक्षित और संस्कारित बनता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



