नूंह में गौ तस्करी,लव जिहाद व धर्मांतरण पर हिंदू संगठनों ने डीसी को दिया ज्ञापन
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
नूंह, 02 जनवरी (हि.स.)। नूंह जिले में बढ़ते गौ तस्करी, गौ हत्या, लव जिहाद, धर्मांतरण, हिंदू पलायन और देश की सुरक्षा से जुड़े मामलों को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोग शुक्रवार को जिला सचिवालय पहुंचे। यहां उन्होंने जिला उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर जिले में बढ़ रही घटनाओं पर गहरी चिंता जताई और प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की।
हरियाणा गौ रक्षा संगठन के अध्यक्ष आचार्य आजाद सिंह आर्य की अध्यक्षता में प्रदेशभर से विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नूंह पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी और एसपी से विस्तारपूर्वक चर्चा कर जिले में सामने आ रहे मामलों की जानकारी दी और कानून-व्यवस्था को और अधिक सख्त बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। हरियाणा गौ रक्षा संगठन के अध्यक्ष आचार्य आजाद सिंह आर्य ने कहा कि नूंह जिले में जिस प्रकार गौ तस्करी, गौ हत्या, लव जिहाद, धर्मांतरण और हिंदू पलायन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, वह अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इन्हीं गंभीर मुद्दों को लेकर प्रदेशभर से हिंदू संगठनों के लोग एकजुट होकर प्रशासन से मिले हैं और ज्ञापन के माध्यम से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।
वहीं विश्व हिंदू परिषद से जुड़े भारत भूषण ने भी जिले की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नूंह जिले में गौ हत्या, तस्करी, लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे मामलों पर सख्ती से रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि जिले में शांति और सौहार्द बना रहे। इसके साथ ही हिंदू संगठनों ने यह भी आरोप लगाया कि नूंह जिले में पाकिस्तान के लिए जासूसी जैसे गंभीर मामलों में भी अब वृद्धि देखने को मिल रही है, जो देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। संगठनों ने सरकार और प्रशासन से मांग की कि ऐसे राष्ट्रविरोधी तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोग मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि प्रशासन उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए जिले में कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मोहानिया



