हिंदुओं के हित-कल्याण में सदैव रहूंगा तत्पर : विकास हिन्दू
- Admin Admin
- Jan 04, 2026



सीतापुर, 04 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के षष्ठम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित हिंदू महासम्मेलन में शहर भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और श्रद्धालु पहुंचे। पूरा आयोजन स्थल राजा कॉलेज मैदान भगवा रंग में रंगा नजर आया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू एवं उपस्थित साधु-संतों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। जानकारी हो कि हिंदू शेर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने 4 जनवरी को संगठन के स्थापना दिवस की घोषणा पर विशाल हिंदू सम्मेलन करने की घोषणा की थी। राजा कॉलेज का मैदान रविवार शाम तक जय श्री राम के नारों के साथ खचाखच भरा रहा।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप हिंदू ने अपने संबोधन में संगठन की नीतियों, अब तक किए गए सामाजिक कार्यों तथा भावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कहा कि देश में अनेक हिंदू संगठन सक्रिय हैं, सभी को आपसी समन्वय बनाकर एक लक्ष्य—हिंदुत्व और सनातन के उत्थान—के लिए कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम में महंत संतोष दास खाखी महाराज, महामंडलेश्वर सदा शिवेंद्रानंद सरस्वती, संत नारायण दास, मधुराम शरण शिवा महाराज, स्वामी विमलानंद सरस्वती सहित समस्त पुजारी एवं महंतों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अशीष शास्त्री, समीक्षा तिवारी, आरएसएस विभाग प्रचारक अभिषेक, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनींद्र अवस्थी, भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य राकेश त्रिपाठी, अमित बाजपई मीतू, श्रवण बाजपई, विशंभर तिवारी, बीरू मिश्रा, यतींद्र अवस्थी, राहुल मिश्रा, पारस धवन, ललित श्रीवास्तव चंचल, एडवोकेट रत्नेश द्विवेदी, संदीप अवस्थी सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आए हुए।
हिंदुओं के हित में सदैव रहूंगा तत्पर -विकास हिंदू
जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास हिंदू ने कहा कि संगठन सदैव हिंदुत्व के कल्याण के लिए समर्पित रहेगा। उन्होंने लोगों का आवाहन किया कि सभी लोग जाति का भेद भूल कर सिर्फ अपने को हिंदू माने उन्होंने कहा कि हिंदुओं के हित में हमारे संगठन के सभी कार्यकर्ता सदैव काम करते रहेंगे, संगठन की महत्वाकांक्षी ‘कन्यादान योजना’ के तहत प्रियंका भारती, प्रियंका चौरसिया और प्रीति शुक्ला को पाँच-पाँच लाख रुपये के प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए। अंत में स्थापना दिवस समारोह समिति अध्यक्ष प्रदीप हिंदू ने सभी का आभार व्यक्त किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



